त्रिपुरा में 33 प्रतिशत सरकारी नौकरी महिलाओं के लिए आरक्षित की जायेंगी : अमित शाह

0
227

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज त्रिपुरा में अगरतला शहर के आनंद नगर में विभिन्‍न परियोजनाओं की शुरूआत की। श्री अमित शाह ने नेशनल फोरंसिक साइंस विश्‍वविद्यालय का भूमि पूजन और आधारशिला रखी। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि इस विश्‍वविद्यालय से पूर्वोत्‍तर को काफी लाभ मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि विश्‍वविद्यालय में विभिन्‍न कोर्स चलाए जाएंगे जिसमें एनालिसिस ऑफ ड्रग, क्रिमिनोलॉजी, डी एन ए और फिंगर प्रिंट एनालिसिस शामिल हैं। इनसे पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में व्‍यसन और विद्रोह जैसी चुनौतियों से लड़ने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में त्रिपुरा ने लम्‍बी यात्रा तय की है। आज महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्‍वपूर्ण योजना शुरू की गई है। यह योजना विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष सहायता उपलब्‍ध करायी।

श्री अमित शाह ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, उच्‍च शिक्षा में विशेष सहायता और शैक्षणिक संस्‍थानों में भी समान आरक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को स्‍टार्टअप में 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

श्री शाह ने चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी एक विशेष योजना की शुरूआत की। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में सात हजार से अधिक परिवार चाय उद्योग पर आश्रित हैं। इस योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को घर उपलब्‍ध कराने, सामाजिक पेंशन और स्‍वास्‍थ्‍य बीमा जैसी सुविधा दी जाएंगी।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here