अगरतला: फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2023 का पुरस्कार जीतने पर नबनिता भट्टाचार्जी ने कहा है कि, मैं चाहती हूं कि मैं त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर पाऊं और मैं अगली मिस इंडिया बनना चाहती हूं। फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2023 का पुरस्कार जीतने पर नबनिता ने बताया कि, मैं काफी मशक्कत के बाद इस जगह पहुंची हूं और मैं आभारी हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। मैं अपनी मम्मी की सबसे ज्यादा आभारी हूं क्योंकि उन्होंने हर मुकाम पर मुझे सपोर्ट किया है। मध्यम वर्ग से होने के नाते मेरी लिए ये बहुत बड़ी बात है कि मैं त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। त्रिपुरा में बहुत लड़कियां हैं जो अपना टैलेंट दिखाना चाहती हैं लेकिन वो दिखा नहीं पाती हैं तो मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि वो आगे आकर अपना टैलेंट दिखाए।
#WATCH मैं काफी मशक्कत के बाद इस जगह पहुंची हूं और मैं आभारी हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। मैं अपनी मम्मी की सबसे ज्यादा आभारी हूं क्योंकि उन्होंने हर मुकाम पर मुझे सपोर्ट किया है। मध्यम वर्ग से होने के नाते मेरी लिए ये बहुत बड़ी बात है कि मैं त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व कर रही… pic.twitter.com/t9Pt3OKDcB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
News Source: Twitter (@AHindinews)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें