डॉ. माणिक साहा भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ और त्रिपुरा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज डॉ. माणिक साहा का जन्मदिन है उनका जन्म 8 जनवरी 1953 में हुआ था। माणिक साहा को पार्टी हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद राज्य का मुख्यमंत्री बनाया है। इससे पहले वह राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। डॉ. माणिक साहा पेशे से एक डेंटिस्ट हैं। वह राजनीति में आने के पहले त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज हपनिया में शिक्षक रहे हैं।
मीडिया की माने तो, उन्होंने 2016 में बीजेपी ज्वाइन की थी। उस वक्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब देब ही थे। कांग्रेस से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले माणिक साहा ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनवाने में बिप्लब देब के साथ अहम योगदान दिया था। आज सीएम डॉ. माणिक साहा का जन्मदिन है। वहीं आज उनके जन्मदिन के अवसर पर कई नेताओं ने बधाई दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। त्रिपुरा की प्रगति को बढ़ावा देने के उनके प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि विकास का लाभ सबसे गरीब और सबसे हाशिए पर रहने वाले लोगों तक पहुंचे। लोगों की सेवा में उनके लंबे जीवन की प्रार्थना करता हूं।”
Birthday wishes to Tripura CM Shri Manik Saha Ji. His efforts to boost Tripura’s progress are admirable. He has ensured the fruits of development reach the poorest and most marginalised. Praying for his long life in service of the people. @DrManikSaha2
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा “त्रिपुरा के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! माँ त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे। आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की प्रार्थना करता हूं।”
त्रिपुरा के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
माँ त्रिपुर सुंदरी का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे। आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की प्रार्थना करता हूं।@DrManikSaha2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



