थल सेना सेवा कमान-एएससी आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त को लेह में माउंट स्टोक पर्वत पर ध्वजारोहण करेगी। इस कमान ने इसी वर्ष आठ दिसम्बर को अपनी स्थापना के दो सौ 62 वर्ष पूरे किए हैं। वह भारतीय थलसेना को साजो सामान उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कमान है । माउंट स्टोक लेह में स्टोक गांव के नज़दीक तकरीबन 20 हजार फुट ऊंचा पर्वत है। इस पर्वातारोहण के दो उद्देश्य हैं – पहला माउंट स्टोक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना और दूसरा एएससी का स्थापना दिवस मनाना ।
courtesy newsonair