थाइलैंड के एक चाइल्ड केयर सेंटर में गोलीबारी से लगभग 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोलीबारी की यह घटना थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई है। मीडिया की माने तो, चाइल्ड केयर सेंटर में गोलीबारी के बाद हमलावर ने खुदकुशी कर ली है। चाइल्ड केयर सेंटर पर हमले की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं। इस घटना में मारे गए लोगों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। मीडिया में आई खबर की माने तो, पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पूर्व पुलिसकर्मी है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर, थाईलैंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तरी थाईलैंड में भीड़ में फायरिंग की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में 30 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। थाईलैंड के एक चाइल्ड केयर सेंटर में फायरिंग की गई है। खबर है कि एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की है जिसमें अभी तक करीबन 30 लोगों के मारे जाने की जानकारी है।