मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाईलैंड के चाचअंग्साओ प्रांत में रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। घटना पूर्वी प्रांत की है, जहां पटरी पार कर रहे एक ट्रक को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी, ट्रक में सवार 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं।
मीडिया की माने तो, इस दुर्घटना में घायल हुए एक पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि यह दुर्घटना एक अनधिकृत क्रॉसिंग पर हुई थी और ट्रेनों के आने पर वाहनों को रोकने के लिए कोई स्वचालित अवरोध नहीं था। ट्रक चालक विचाई यूलेक ने अधिकारियों को बताया कि उसने ट्रेन को आते देखा और उसने ट्रक की गति धीमी कर दी, लेकिन वाहन में सवार यात्रियों ने उससे आगे बढ़ने को कहा, जिसकी वजह से हादसा हो गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें