छत्तीसगढ़: प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली को सुरक्षाबल के जवानों ने ढेर कर दिया है। तलाशी के दौरान जवानों को एक हथियार भी बरामद किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र किरंदुल थाना अंतर्गत पुरंगेल, बड़ेपल्ली, डोडीतुमनार, गुमपुर के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। वहीं जवानों द्वारा लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलायें जाने की वजह से शुक्रवार को सुकमा में आठ-आठ लाख के दो इनामी नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना के जवान संयुक्त रूप से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सली इलाकों में गश्त दे रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। बचाव करते हुए जवानों ने भी नक्सलियों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में नक्सलियों के साथी को जवानों ने ढेर कर दिया। फिलहाल जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। वहीं सुकमा में किस्टाराम एरिया कमेटी का पूर्व सचिव प्रकाश और महिला नक्सली रीता ने एसपी किरण चाव्हाण के सामने आत्म-समर्पण किया है।
बता दें कि, दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि, DRG बस्तर फाईटरस और CRPF जवानों ने संयुक्त रूप से जंगलों में गश्त देने के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई। फायरिंग बंद होने के बाद जंगलों में सर्चिंग के दौरान जवानों को एक नक्सली का शव, एक बन्दूक और अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुई झाई। फिलहाल जवान सुरक्षित वापस लौट रहे है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें