मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण इथियोपिया के सुदूर इलाके में भूस्खलन में कम से कम 157 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासक दग्मावी आयले ने मंगलवार को बताया कि दक्षिणी इथियोपिया के केंचो शाचा गोजदी जिले में भूस्खलन आया है। इसके शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाएं हुई हैं। गोफा जोन संचार कार्यालय के प्रमुख कसाहुन अबायनेह ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सोमवार देर रात मरने वालों की संख्या 55 से बढ़कर मंगलवार को 157 हो गई। गोफा जोन वह प्रशासनिक क्षेत्र है, जहां भूस्खलन हुआ।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह हुए भूस्खलन में ज्यादातर लोग दब गए। वहीं, बचावकर्मी पिछले दिन हुए भूस्खलन में बचे लोगों की तलाश में खड़ी ढलान पर खोज कर रहे है। एयेले ने बताया कि कम से कम पांच लोगों को मिट्टी से जिंदा निकाला गया है। गोफा के एक अन्य अधिकारी मार्कोस मेलेसे ने बताया कि कीचड़ में दबे लोगों के समूह में से कई लोगों का पता नहीं चल पाया है। गोफ़ा जोन में आपदा प्रतिक्रिया एजेंसी के निदेशक मेलेसे ने कहा, ‘हम अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।’ अधिकारी ने कहा कि ऐसे बच्चे हैं जो दुर्घटना के कारण अपनी मां, पिता, भाई और बहन सहित पूरे परिवार को खो चुके हैं। बता दें कि इथियोपिया में बारिश के मौसम में भूस्खलन आम बात है, जो जुलाई में शुरू होता है और सितंबर के मध्य तक चलता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें