दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने हार के साथ वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

0
130
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक ने हार के साथ वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
Image Source : @ICC

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का ये वनडे करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ। डी कॉक ने मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वहीं अपने आखिरी वर्ल्ड कप में डी कॉक ने बल्ले के साथ विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन दिखाया। क्विंटन डी कॉक का इस वर्ल्ड कप में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। डी कॉक ने 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 59.40 के औसत से 594 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक भी लगाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 174 रन था। वहीं डी कॉक ने विकेट के पीछे बतौर विकेटकीपर कुल 20 डिसमिसल किए।

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने विश्व कप की शुरुआत से पहले ही वनडे फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने जिस समय भारत में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था, उसी दौरान क्विंटन डी कॉक के वनडे क्रिकेट से संन्यास की भी खबर आई थी। क्विंटन डी कॉक ने अपने वनडे करियर में 155 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 45.74 की औसत से 6770 रन बनाए हैं। क्विंटन डी कॉक ने अपने वनडे करियर में 21 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #QuintonDeKock

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here