मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज ने 23 मई से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। यह सीरीज खिलाड़ियों को 1 जून से शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 के लिए तैयारी का अंतिम मौका देगी। बोर्ड ने सीरीज के लिए प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। ऐसे में टीम की कमान बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को सौंपी गई है।
मीडिया की माने तो, इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोवमैन पॉवेल सहित शाई होप और निकोलस पूरन जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को IPL के लंबे कार्यक्रम को देखते हुए आराम दिया गया है। बोर्ड चाहता हे के ये खिलाड़ी विश्व कप से पहले पूरी तरह रिकवर हो जाएं।
Final preparations for the West Indies as they take on South Africa in the lead-up to a home #T20WorldCup campaign 👇https://t.co/v2gtrZn5Su
— ICC (@ICC) May 20, 2024
वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज, फैबियन एलन, एलिक अथानाजे, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 23 मई को, दूसरा 25 मई और तीसरा 26 मई को खेला जाएगा। ये तीनों ही मैच जमैका में खेले जाएंगे। इससे वेस्टइंडीज के साथ दक्षिण अफ्रीका को भी तैयारी का आखिरी मौका मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें