दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ दो मुठभेड़ों में 4 आतंकवादी मारे गए

0
196

जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्मीर इलाके में कल दो अलग अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के कुजर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए । एक अन्य मुठभेड़ में, दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के हंगलगुंड गांव में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान जुनैद और बासित भट के रूप में हुई है। ये दोनों, आतंकी गुट हिज़बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। बासित, पिछले वर्ष अनंतनाग में भारतीय जनता पार्टी के सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या में शामिल था। श्री गुलाम रसूल डार की पत्‍नी पंचायत सदस्‍य भी थीं। इस बीच सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के लित्‍तर इलाके में अर्मुल्लाह गांव में 15 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। इस सिलसिले में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here