दक्षिण कोरियाई अभिनेता ली सुन क्यून का बुधवार (27 दिसंबर) को निधन हो गया। अभिनेता अपनी कार में मृत पाए गए। फिल्म पैरासाइट में अपने अभिनय से उन्होंने दुनियाभर में खास पहचान बनाई थी। अभिनेता को कथित तौर पर सियोल के सेओंगबुक जिले में उनकी कार में बेहोश पाया गया था, जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया था। जानकारी के अनुसार, पैरासाइट उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी। यह फिल्म ऑस्कर जीतने में भी कामयाब रही थी। उन्होंने माई मिस्टर, कॉफी प्रिंस माई स्वीट सियोल, मिस कोरिया और ए हार्ड डे में भी अभिनय किया।
Actor Lee Sun-kyun
( March 2, 1975 – December 27, 2023). May he rest in peace. Among his many wonderful projects, Lee was praiseworthy in "Parasite" and exceptional in "My Mister." May he be remembered for his excellent work and creative gifts. pic.twitter.com/3dQLS5dXST— Min Jin Lee (@minjinlee11) December 27, 2023
मीडिया की माने तो, साल 2019 में आई पैरसाइट फिल्म को 92वें अकेडमी अवार्ड में 4 ऑस्कर पुरस्कार मिले थे। इनमें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवार्ड मिला था। यह फिल्म पहली साउथ कोरियन फिल्म थी, जिसे ऑस्कर मिला था। क्युन ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में आई शॉर्ट फिल्म ‘साइको ड्रामा’ से की थी। ‘हेल्पलेस’ (2012), ‘ऑल अबाउट माई वाइफ’ (2012), ‘ए हार्ड डे’ (2014), ‘मेक इट बिग’ (2002), ‘सरप्राइज पार्टी’ (2002), ‘गुडबाय डे’ (2003), ‘करी एंड राइज स्टोरी’ (2005) और ‘नाइट एंड डे’ (2008) उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। क्युन को उनकी फिल्म ‘पैरासाइट’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार ने नवाजा गया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें