मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून इस सप्ताह के अंत में जापान और अमरीका जाएंगे। इस दौरान दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों से भेंट करेंगे। सोल में विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश मंत्री चो ह्यून कल दो दिवसीय यात्रा तोक्यो रवाना होंगे। वे जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से भेंट करेंगे। विदेश मंत्री चो ह्यून शुक्रवार को वॉशिंगटन में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से वार्ता करेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह की शुरुआत में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह विदेश मंत्री चो ह्यून की जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के साथ पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी। विदेश मंत्री चो ह्यून की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब ट्रम्प प्रशासन द्वारा निर्धारित पहली अगस्त की समय सीमा के बीच अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया की शुल्क वार्ता महत्वपूर्ण मोड़ पर है। इसके अलावा, विदेश मंत्री चो ह्यून और जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों सहित आपसी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें