मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण मध्य रेलवे ने पिछले महीने में एक करोड़ 20 लाख 36 हजार टन से अधिक माल ढुलाई कर अब तक की सबसे अधिक माल ढुलाई दर्ज की है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1 करोड़ 10 लाख 64 हजार टन के रिकॉर्ड से अधिक है। यह वृद्धि मुख्य रूप से लौह अयस्क और सीमेंट की लदान में बढ़त के कारण हुई है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमेंट लोडिंग पिछले साल से 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3 करोड़ 24 लाख टन तक पहुंच गई। लौह अयस्क की लोडिंग 39 प्रतिशत बढ़कर 76 लाख टन से अधिक हो गई। कोयले की ढुलाई पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम होकर 6 करोड़ 10 लाख टन रही। हालांकि ढुलाई वाला प्रमुख उत्पाद बना रहा।
खाद्यान्न की ढुलाई बढ़कर 50 लाख टन हो गयी, इस्पात संयंत्रों के लिए कच्चे माल की ढुलाई बढ़कर 43 लाख टन रही। महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने टीम के समन्वय की सराहना करते हुए कहा कि दक्षिण मध्य रेलवे ने बुनियादी ढांचे के काम और विशेष रूप से ट्रेन संचालन के दौरान वैगन आपूर्ति को सुव्यवस्थित करके तथा रेलों की आवाजाही की निगरानी करके माल ढुलाई सेवाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in