Samsung ने भारत में Galaxy A15 5G के एक नए 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है।मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस नए मेमोरी वेरिएंट को हैंडसेट के ऑफिशियल लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही उतारा गया है। इस स्मार्टफोन को पहले 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में उतारा गया था। Galaxy A Series का ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy A15 5G अब तीन मेमोरी वेरिएंट्स में भारत में उपलब्ध होगा। नए 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। 1,500 रुपये का बैंक बैक्ड डिस्काउंट मिलेगा। इससे फोन की प्रभावी कीमत 16,499 रुपये हो जाएगी। वहीं, फोन के 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इन वेरिएंट्स की बिक्री फिलहाल 19,499 और 22,499 रुपये में की जाती है। ये फोन ब्लू ब्लैक, ब्लू और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। ग्राहक इसे रिटेल स्टोर्स, सैमसंग की वेबसाइट और दूसरी ऑनलाइन वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 पर चलता है। इसमें 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी। साथ ही चार साल तक OS अपग्रेड्स भी मिलेंगे। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस हैंडसेट में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेकेंडरी कैमरा और 2MP का एक और कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन के फ्रंट में 13MP कैमरा फ्रंट में मिलता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें