भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस पर मध्यप्रदेश भाजपा ने प्रदेश भर में 1 लाख लोगों का भाजपा ज्वाइन करने का दावा किया है। ये लोग कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। प्रदेश के 64,523 बूथों पर भाजपा में शामिल होने का यह कार्यक्रम होगा। इस कड़ी में कई बड़े नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ले ली है।
रामलाल मालवीय ने छोड़ा दिग्विजय सिंह का साथ
मीडिया की माने तो, उज्जैन के घट्टिया से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी ज्वाइन करते समय मालवीय ने कहा- बीजेपी सरकार के विकास से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुआ हूं। रामलाल मालवीय को दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता था। वे तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। मालवीय के साथ 3 दर्जन से अधिक नेताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ले ली है।
बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश बीजेपी कार्यलय में कार्यक्रम हुआ। सुबह सीएम मोहन यादव ने पार्टी का ध्वज फहराया और दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजली दी। इस दौरान सीएम ने कहा- ‘कांग्रेस ने देश को दुराचार में डाल दिया था। भाजपा जनकल्याणकारी काम कर रही है। कांग्रस ने संतों का सम्मान कभी नहीं किया, हमने संत को राज्यसभा पहुंचाया। PM मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत की तरफ देख रही है। सरकार चलाने में संवेदनशीलता होती है। सरकार गरीबों के खिलाफ कोई भी काम कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे