मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Delhi के AIIMS में इस्तेमाल होने वाला राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का ई-हॉस्पिटल सर्वर कल सुबह 7 सात बजे से बंद है, जिसके कारण ओपीडी और नमूना संग्रह सेवाएं प्रभावित हुई हैं। एम्स के अधिकारियों ने कहा कि ये सभी सेवाएं फिलहाल ‘मैनुअल मोड ’ पर काम कर रही हैं। दिनभर सर्वर डाउन होने पर दिल्ली AIIMS ने अपने बयान में कहा है कि ये रैंसमवेयर अटैक हो सकता है। अभी हाल ही में पिछले हफ्ते ही सीडीएसएल पर मैलवेयर अटैक हुआ था।
मीडिया सूत्रों की माने तो, देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर को बुधवार को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया। इससे अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रहीं। अस्पताल की ओपीडी और आइपीडी में आने वाले मरीजों का इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस प्रकार की समस्या के चलते किसी भी नए मरीज को न ओपीडी में देखा जा और न ही आइपीडी में भर्ती किया जा सका। सिर्फ पुराने मरीजों को ही उनके पुराने पर्चे पर लिके यूएचआइडी नंबर से पर्ची बनाकर देखा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें