दिनेश कार्तिक बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच और मेंटर

0
49

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। दरअसल, RCB ने इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को अपना बल्लेबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किया है। RCB ने सोमवार (1 जुलाई) को यह आधिकारिक ऐलान किया है। बता दें कि कार्तिक पिछले सीजन तक RCB की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।

कार्तिक ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने करियर में 257 मैचों की 234 पारियों में 26.32 की औसत और 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4,842 रन बनाए थे। इसमें 22 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 97 रन का रहा है। वह 50 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने विकेट के पीछे 182 शिकार किए थे। वह RCB समेत कुल 6 टीमों से इस लीग में खेल चुके हैं।

बता दें कि, RCB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे कीपर का हर मायने में स्वागत है। दिनेश कार्तिक एक नई भूमिका में RCB में लौट रहे हैं। वह RCB की पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर होंगे।’ कार्तिक ने पिछले सीजन में 15 पारियों में 36.22 की औसत और 187.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 326 रन बनाए थे। इसके बाद कार्तिक ने जून 2024 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here