मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली आगरा नेशनल हाइवे पर जेसीबी कट के पास शनिवार तड़के करीब तीन बजे दो कार की टक्कर में अर्टिगा गाड़ी के सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हैक्टर गाड़ी में सवार दो लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले लोगों में हिमांशु, तरवेंद्र और मनीष शामिल है। जेसीबी कंपनी के यह तीनों कर्मचारी नाइड ड्यूटी करके घर वापस जा रहे थे। तीनों अर्टिगा गाड़ी के सवार थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेसीबी कट के पास पलवल की ओर से जा रही हैक्टर गाड़ी ने आर्टिगा सवार को टक्कर मारी दी। टक्कर इतना जबरदस्त थी की एक कार के बोनट मे आग लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सेक्टर -58 थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार मे फंसे लोगों को बहार निकाला और नजदीक के एक अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें एक अस्पताल के आईसीयू मे भर्ती हैं। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है और हादसे के कारण की जानकारी जुटा रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें