देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष समारोह के अवसर पर भारतीय सेना और वायु सेना का एकसाथ दिल्ली से द्रास तक का ऐतिहासिक साइकिलिंग अभियान शुरू हो चूका हैं। इस टीम में 20 सैनिक और वायु सैनिक होंगे जिनका नेतृत्व सशस्त्र सैन्यबल और वायुसेना की 2 प्रतिभाशाली महिला अधिकारी करेंगी। अभियान को नई दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से आज सुबह रवाना किया गया। यह दल साइकिल से 24 दिन में 1600 किलोमीटर तय करेगा। इस माह की 26 तारीख को यह अभियान कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों का सम्मान करने के साथ द्रास के कारगिल समर स्मारक पर सम्पन्न हो जायेगा।
रक्षा मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि अभियान का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना बढाना है क्योंकि साइकिलिस्ट अभियान के दौरान जगह-जगह पर स्कूली बच्चों से बातचीत करेंगे। वे देश के भावी नेताओं में उत्साह और साहस बढाने में योगदान देंगे।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @PIB_India