दिल्ली : उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने IGI एयरपोर्ट पर ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे का किया उद्घाटन

0
48

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर दोहरे एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे और चौथी हवाई पट्टी का उद्घाटन किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके शुरू होने से एलिवेटेड टैक्सी-वे से टर्मिनल 3 और टर्मिनल1 के बीच विमानों की आवाजाही में काफी वक्त की बचत होगी। वहीं, एलिवेटेड टैक्सी-वे और चौथे रनवे का उद्घाटन के बाद IGI देश का एक मात्र ऐसा एयरपोर्ट बन गया है, जो चार रनवे की सुविधा से लैस है। साथ ही IGI अब एलिवेटेड टैक्सी-वे की सुविधा वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है। एयरपोर्ट के चौथे रनवे और एलिवेटेड टैक्सी-वे का उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र में ऐतिहासिक दिन है। सड़क पर गाड़ियां और ऊपर टैक्सीवे पर विमान का सपना हम सभी ने देखा था, यह पूरा हो गया। चौथा रनवे से वर्तमान विमान संचालन की क्षमता में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। अक्टूबर तक टर्मिनल 1 का निर्माण पूरा हो जाएगा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, देश के सबसे बड़े हवाईअड्डे पर नई सुविधाएं शुरू होने से विमानों की आवाजाही में सहूलियत बढ़ जाएगी। करीब 2.1 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवे (ईसीटी) शुरू हो जाने से विमान उतरने के बाद और उड़ान भरने के पहले यात्रियों का टरमैक पर बिताया जाने वाला समय कम हो जाएगा। ईसीटी शुरू होने से आईजीआईए देश का इकलौता हवाईअड्डा हो गया है जहां एक एलिवेटेड टैक्सीवे होगा और उसके नीचे से सड़कें गुजरेंगी।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here