मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह स्मॉग के साथ-साथ मध्यम स्तर का या घना कोहरा हो सकता है। इसलिए मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम व रात में स्मॉग के अलावा हल्का कोहरा हो सकता है। मध्यम स्तर का कोहरा होने पर न्यूनतम दृश्यता 200 से 500 मीटर रहती है और घना कोहरा होने पर न्यूनतम दृश्यता 200 से 50 मीटर के बीच रहती है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार सुबह स्मॉग के अलावा मध्यम स्तर का कोहरा हो सकता है। साथ ही ठंड भी बढ़ेगी। दिल्ली में 19 सितंबर बाद करीब ढाई महीने से वर्षा नहीं हुई थी। 19 सितंबर को दिल्ली में दस मिलीमीटर वर्षा हुई थी। रविवार देर शाम लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, लोधी रोड, रोहिणी, एयरपोर्ट, हौज खास, मालवीय नगर, वसंत कुंज, छतरपुर, आया नगर इत्यादि इलाकों में बूंदाबांदी व बहुत हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार देर रात गरज के साथ तेज हवा चलने की संभावना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी में रविवार को सुबह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम तापमान होने से ठंड रही। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और आकाश बादल होने के कारण तेज धूप नहीं निकल पाने से अधिकतम तापमान में भी पिछले दिन के मुकाबले 1.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। देर शाम को दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी व कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा हुई। सर्दी के इस सीजन में पहली बार बहुत हल्की वर्षा हुई। वहीं, शाम को 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ठंडी हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है। एक दिन पहले दिल्ली में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। पूसा में न्यूनतम तापमान सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस और नरेला में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इस वजह से इन इलाकों में ठंड अधिक रही।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें