मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तरी भारत में आने वाले 5 दिनों में तेज बारिश होगी। इसमें हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, आदि जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि, दिल्ली एनसीआर में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहे। दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश के कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है। राजधानी लखनऊ प्रदेश के लगभग अधिकतर हिस्सों में बारिश हो चुकी है। आज यानि रविवार को मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर तेज गरज के साथ बारिश होने की बात कही जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें