दिल्ली : एम्स के इतिहास की सबसे छोटी डोनर

0
251

दिल्ली एम्स में एक छोटी सी बच्ची रॉली के पिता हरिनारायण रोते हुए अपनी बेटी की मुस्कान को याद करते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि रॉली तो इस दुनिया को छोडकर चली गई किन्तु वह जाते-जाते भी 2 लोगों को एक नया जीवनदान दे गई। लगभग 6 साल की बच्ची रॉली जिसने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी, उसके सिर पर गोली लगने की वजह से वह दुनिया को छोडकर तो चली गई लेकिन जाते-जाते अपने शरीर के अंगों को दान कर करके एक नया इतिहास बना गई।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here