दिल्ली के औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है। नगरपालिका परिषद ने बोर्ड पर पुराने स्टीकर को हटाकर नया स्टीकर लगा दिया है। मीडिया की माने तो, एनडीएमसी के अधिकारियों की देखरेख में गुरूवार को कर्मचारियों ने औरंगजेब लेन के स्टीकर को हटाया और उस बोर्ड पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन का स्टीकर लगा दिया। अब यह सड़क डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन के नाम से जानी जाएगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली में एक और सड़क का नाम बदल दिया गया है। दरअसल औरंगजेब लेन का नाम बदल दिया गया है। इस सड़क को अब से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा इस बाबत सुबह ही रास्ते के नाम के बोर्ड को बदल दिया गया है। बता दें कि इससे पहले साल 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था। साथ ही अब औरंगजेब लेन का नाम भी नाम बदल दिया गया है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने इस मामले में सदस्यों के साथ एक बैठक में सड़क का नाम बदलने की मंजूरी दी है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस मामले में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करने और देश के महान पुरुषों और महिलाओं को पहचान देने की जरूरत है। उनके सम्मान के तौर पर अतीत में भी मार्गों और सड़कों तथा संस्थानों के नामों को बदला गया है। बता दें कि कई संगठनों द्वारा लंबे समय से औरंगजेब लेन के नाम को बदलने की मांग की जा रही थी। ऐसे में अब परिषद द्वारा इसे मंजूरी दे दी गई है और सड़क के नाम वाले होर्डिंग को भी बदल दिया गया है। इससे पहले इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था। साथ ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन, औरंगाबाद, फैजाबाद समेत कई स्थानों के नाम बदले गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें