दिल्ली: करावल नगर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, 50 लाख के गहने और कैश लूटे

0
12
दिल्ली: करावल नगर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, 50 लाख के गहने और कैश लूटे

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार को करावल नगर क्षेत्र में दिन दहाड़े हथियारों के बल पर छह बदमाशों ने जेवर की दुकान में डकैती की वारदात अंजाम देकर कानून व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया। ग्राहक बनकर पहले दो बदमाश मास्क पहनकर अंदर घुसे, फिर बारी-बारी उनके तीन अन्य साथी दुकान में आए। इनमें से एक बेनकाब था। अंदर घुसने के साथ बदमाशों ने शटर बंद कर दिया। उनका एक साथी बाहर खड़े होकर नजर रखता रहा। अंदर घुसे बदमाशों ने दुकान के मालिक हन्नी वर्मा (33) और हेल्पर उमाशंकर पर पिस्टल तान दी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े, फिर लूटपाट शुरू की। 10 मिनट में करीब 50 लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने, 50 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल और एक लैपटॉप लूटने के बाद बदमाश बाहर निकले और शटर गिराकर दुकान के मालिक व उनके हेल्पर को अंदर बंद करके फरार हो गए। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सामने आया है कि बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर आए थे। पुलिस ने डकैती के आरोप में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों के भागने का रूट व उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित हन्नी वर्मा की करावल नगर के प्रह्लाद मार्केट में महेंद्र ज्वेलर्स नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ शाहदरा में रहते हैं। एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। रोज दुकान पर उनकी बहन रिति बैठती हैं। शनिवार को इंश्योरेंस कंपनी की छुट्टी के चलते वह अपने हेल्पर उमाशंकर के साथ दुकान पर थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे दो लोग ग्राहक बनकर आए और पुरुष के लिए काल की बाली मांगने लगे। दोनों ने मास्क पहने हुए थे। मास्क पहनने के बारे में पूछने पर दोनों ने बताया कि उनको कुछ दिक्कत है। इतने में दो नकाबपोश और अंदर आ गए। फिर उनका पांचवें साथी ने अंदर आते ही दुकान का शटर गिरा दिया। आखिर में आए बदमाश का मुंह खुला हुआ था। सभी के पास पिस्टल थीं जो उन्होंने तान दीं। दो बदमाश दुकान के कैमरे तोड़ने लगे, बाकी लूटपाट करने लगे। पीड़ित का कहना है कि गहने और नकदी लूटने के बाद बदमाशों में उनके तीनों मोबाइल छीन लिए व लैपटॉप उठाकर बाहर निकल गए। उनका एक नकाबपोश साथी बाहर खड़ा था। बाहर निकलते ही बदमाश शटर गिराकर उनको अंदर बंद कर गए। उनके जाने के थोड़ी देर बाद शटर खटखटाया तो आसपास के दुकानदारों ने आकर निकाला। सड़क पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बदमाश एक अपाचे और एक पल्सर मोटरसाइकिल पर आते दिख रहे हैं। लोगों ने बताया कि आरोपित करावल नगर गांव की ओर भागे। पुलिस को आशंका है कि रैकी कर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। दुकान के अंदर डीवीआर मिला है, सूत्रों ने बताया कि डीवीआर में लूटपाट से जुड़ा कुछ नहीं है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here