मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में शनिवार सुबह दो खुले प्लाटों में रखे कबाड़ में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दोनों प्लाटों में मौजूद कबाड़ जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते ही दमकल व अन्य टीमों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। अब तक आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील वस्तु से आग फैलने की आशंका जताई जा रही है। मोती नगर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दमकल विभाग के मुताबिक, हादसा सुबह 9.45 बजे मेट्रो पिलर संख्या 335, नजफगढ़ रोड के पास हुआ। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां, दो एंबुलेंस और दो पीसीआर वैन पहुंची और दमकलकर्मी और पुलिसकर्मियों ने राहत कार्य शुरू किया। इस दौरान पता चला कि आग दो खुले प्लाटों में फैले कबाड़ के सामान में लगी थी। दमकलकर्मियों ने दोनों प्लाटों में फैली आग पर काबू किया। हालांकि तब तक आग की चपेट में आने से तीन रिक्शा, दो छोटे एलपीजी सिलेंडर, पांच अलमारी, पांच लकड़ी के ठेला, कैमरा, एक एसी व कबाड़ का अन्य सामान जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि एलपीजी सिलेंडर से कोई धमाका नहीं हुआ और किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें