मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की गुरुवार को दिल्ली के एक होटल में सगाई हुई। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक होटल में गुरुवार रात को सगाई का कार्यक्रम रखा था। इसमें दोनों परिवारों को मिलाकर 50-60 लोग ही शामिल हुए। सगाई में एंट्री भी बाकायदा मोबाइल पर प्राप्त निमंत्रण कार्ड के आधार पर ही हो रहा था। इस सगाई में दोनों परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस सगाई में मौजूद नहीं थे। सीएम यादव हरियाणा में नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बाद चंडीगढ़ में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। इसके बाद वे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई रवाना हो गए।
जानकारी के लिए बता दें कि,इससे पहले बुधवार 17 अक्टूबर को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान, बेटे कार्तिकेय और कुणाल चौहान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान-साधना सिंह चौहान ने दोनों बेटों की होने वाली शादी के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया था।पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, प्रधानमंत्री मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटो कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्नेह प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री हमें अपने अभिभावक और बड़े भाई लगे। वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल है। प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।
Image Source : ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें