मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्रतिष्ठा का हर तरफ उल्लास है। इस बीच पीएम मोदी ने मंदिरों में सफाई अभियान चलाए जाने की अपील की है। मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है।
वहीं, आज वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली खान मार्केट में श्री गोपाल मंदिर में ‘स्वच्छता अभियान’ चलाया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर में साफ-सफाई कर झाडू लगाकर पोझा लगाते हुए मंदिर परिसर को साफ किया।
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”देश में स्वच्छता की भावना विकसित हुई है। हर तरह से भ्रष्टाचार मुक्त भारत की भावना भी विकसित हुई है।राम मंदिर के प्रति अपनी आस्था में हमें अपनी पवित्रता भी बनाए रखनी चाहिए जगहें साफ-सुथरी हों। यह पीएम मोदी द्वारा दिया गया एक बहुत अच्छा संकल्प है।”
आओ मिलकर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाएं,
हर मंदिर को अयोध्या की तरह सजाएं। @KuljeetSChahal #SwachhTeerth📍Gopal Mandir, New Delhi pic.twitter.com/3RUbJBMzyZ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें