मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पंजाबी बस्ती के गुरद्वारा सब्जी मंडी के पास पुराना घर गिर गया। घटना को लेकर रात में 3 बजे फायर सर्विस को कॉल प्राप्त हुआ। फायर विभाग के मुताबिक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह बिल्डिंग एमसीडी द्वारा पहले ही असुरक्षित घोषित की जा चुकी थी। हादसे के समय इमारत खाली थी, जिससे बड़ी त्रासदी टल गई। मलबे में कुछ वाहन दबे, जबकि बगल की इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पंजाबी बस्ती इलाके में देर रात एक चार मंजिला इमारत ढह गई। घटना के बाद एहतियात के तौर पर आनन-फानन में बिल्डिंग को खाली कराया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक, इमारत ढहने के बाद मलबे में कुछ वाहन फंसे हुए हैं। वहीं, फायर सर्विस ने पास की इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया हैं, हालांकि इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें