दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में भरा पानी, दो छात्रा और एक छात्र की मौत की खबर

0
53
दिल्ली के राजेंद्र नगर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में भरा पानी, दो छात्रा और एक छात्र की मौत की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी में सरकार और प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण तेज वर्षा से हुए जलभराव के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। घटना ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके की है, जहां राव आइएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक वर्षा का पानी भर जाने से लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे 35 से अधिक विद्यार्थी फंस गए। अधिकांश छात्र किसी तरह भागकर बाहर निकल आए, लेकिन बेसमेंट में काफी पानी भर जाने के कारण दो छात्राएं नहीं निकल पाईं। बाद में एक छात्र के मरने की भी सूचना आई। इनमें एक की पहचान तेलंगाना की रहने वाली तान्या के रूप में हुई है। अन्य की पहचान नहीं हो सकी थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर बेसमेंट में से पानी निकाला। घटनास्थल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। डीसीपी मध्य जिला एम हर्ष वर्धन के मुताबिक बड़ा बाजार मार्ग ओल्ड राजेंद्र नगर के 11-बी में राव आइएएस स्टडी सर्किल है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग चलती है। कोचिंग सेंटर में सुबह से रात आठ बजे तक करीब 600 से 700 स्टूडेंट पढ़ने आते हैं। बेसमेंट में लाइब्रेरी है, जिसमें स्टूडेंट पढ़ाई करते रहते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को करीब 35 छात्र-छात्राएं बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। शाम को तेज वर्षा होने से कोचिंग सेंटर के सामने मेन रोड पर पानी जमा हो गया था। सड़क पर कई फीट पानी जमा हुआ था, जो कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में आने लगा। बताया गया है उस दौरान एक तेज रफ्तार थार के गुजरने से प्रेशर से बेसमेंट का गेट टूट गया, जिससे एकदम से बेसमेंट में जाना शुरू हो गया। पास के एक सीवर से भी पानी ओवरफ्लो होकर बेसमेट में जाने लगा, इससे बेसमेंट में पानी का लेवल तेजी से बढ़ गया। किसी तरह बाकी छात्र तो निकल गए, लेकिन एक छात्र और दो छात्राएं फंस गईं। कोचिंग सेंटर प्रबंधन ने शुरुआत में छात्रों को खुद ही बचाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में बात बनती न देखकर मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। बेसमेंट में अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में खासी दिक्कत हुई। हालात बिगड़ते देखकर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। पंप के सहारे बेसमेंट से पानी निकालने के अलावा एनडीआरएफ के गोताखारों ने बेसमेंट में घुसकर छात्रों की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद कुछ घंटे के अंदर दोनों छात्राओं के शव निकाल लिए गए। आतिशी ने मुख्य सचिव को भारी बारिश और बाढ़ के कारण कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। साथ ही 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा।

दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा -दिल्ली में शाम हुई भारी वर्षा के कारण एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गई। दिल्ली फायर विभाग और एनडीआरएफ मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने हादसे के लिए दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here