मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए मामले में कोर्ट से राहत नहीं मिली है। CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया था और पूछताछ के लिए 5 दिन की हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने कई घंटे तक दलीलें सुनने के बाद जांच एजेंसी को 3 दिन रिमांड की मंजूरी दे दी है।
जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने कोर्ट में कहा कि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब नीति से जुड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसे गलत बताया और कहा कि उन्होंने ऐसे कोई आरोप नहीं लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में कोई दोषी नहीं है, सिसोदिया भी नहीं है। वहीं कोर्ट में CBI ने कहा कि मीडिया में सही खबर चल रही है। बता दें कि केजरीवाल की तबीयत भी बिगड़ गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत केजरीवाल पहले से जेल में बंद हैं।मंगलवार रात CBI ने उनसे पूछताछ की थी और बाद में गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि ED के मामले में केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल चुकी थी, जिस पर है कोर्ट ने रोक लगा दी। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बीच में उन्हें 21 दिन की जमानत मिली थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें