मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सात मुख्यमंत्री शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी ने इस सूची में पूर्वांचल के नेताओं को भी शामिल किया है, जिनमें भोजपुरी सितारे और सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम शामिल है। राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचल से आने वाले मतदाताओं की संख्या काफी बड़ी है, और बीजेपी इस वोट बैंक पर काफी फोकस कर रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों में नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी और गिरिराज सिंह को स्टार प्रचारक बनाया है। इसके साथ ही 7 मुख्यमंत्रियों में योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्वा सरमा, पुष्कर सिंह धामी, भजन लाल शर्मा, नायब सिंह सैनी और मोहन यादव का नाम शामिल है। दिल्ली के सभी सात सांसद भी स्टार प्रचारकों की सूची का हिस्सा हैं। इसमें दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा, सह प्रभारी अलका गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें