मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को जबरदस्त झटका दिया है। दरअसल, आप के दो सौ से अधिक कार्यकर्ता गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हुए। आप नेता राजकुमार पासवान, रविंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र पांचाल विश्वकर्मा, एनआर गुप्ता, आसमां रहमान, हाजी रहास, मोहम्मद मोसिन, अख्तर सिद्दकी, सदाम, काजी हुसैन, केहती प्रसाद ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इन्होंने कहा, “कांग्रेस की विचारधारा व आदर्श, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व और देशवासियों के लिए लगातार संघर्ष करने वाले राहुल गांधी से प्रेरित होकर कांग्रेस में शामिल हुए है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक हरि शंकर गुप्ता, कांग्रेस नेता जितेंद्र बघेल, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन और विष्णु अग्रवाल शामिल थे।” पार्टी में शामिल हुए नेताओं को कांग्रेस का पटका पहनाया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले इसी साल अगस्त में बड़े पैमाने पर आप और बीजेपी के नेता कांग्रेस में शामिल हुए थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इन्हें शामिल कराया था। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार और पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। इसमें मंगोल पुरी विधानसभा से वार्ड 50 से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद कृष्ण परमाल, वार्ड 51 से पूर्व पार्षद संजय ठाकुर, गौरव शर्मा, बसपा से सुरेंद्र जीतू और दीपक वार्ड 50 से, भाजपा के एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे। बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने पुराने और दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को उतारा है। पटपड़गंज सीट से चौधरी अनिल कुमार मैदान में होंगे, जहां से आप के अवध ओझा प्रत्याशी बनाए गए हैं। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से चुनाव मैदान में उतारा है। सीलमपुर से टिकट कटने के बाद आम आदमी पार्टी छोड़कर पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल होने वाले अब्दुल रहमान को भी चुनावी रण में उतारा जा रहा है। दिल्ली के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ एक बार फिर से बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें