दिल्ली: छावला में अफसर के बेटे ने ITBP के कांस्टेबल को मारी गोली

0
80

देश की राजधानी दिल्ली से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। मीडिया की माने तो, दिल्ली के छावला स्थित ITBP कैंप में एक अफसर के बेटे ने ITBP के एक कांस्टेबल को गोली मार दी, जिसके बाद  कांस्टेबल की मौत हो गई। इस घटना के बाद 32 साल के आरोपी दिग्विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के छावला में स्थित ITBP कैंप में एक अफसर के बेटे ने आईटीबीपी के कांस्टेबल भूप सिंह मीणा को गोली मार दी। इस कारण कांस्टेबल की जान चली गई। पुलिस ने इसके बाद आरोपी  दिग्विजय को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। दिग्विजय के पिता ITBP में सेकेंड इन कमांड के पद पर हैं। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा लिए हैं।  मीडिया सूत्रोंकी माने तो, पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि यह पाया गया कि कॉन्स्टेबल भूप सिंह मीणा की आईटीबीपी के 2आईसी रैंक के एक अधिकारी के घर में अधिकारी के बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी। डीसीपी ने कहा कि निजी लाइसेंसी हथियार अधिकारी के नाम पर है और आरोपी दिग्विजय बेरोजगार है। डीसीपी ने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि पांच गोलियां चलायी गईं। मकसद की जांच की जा रही है।’’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here