बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के अंतर्गत सिरसपुर जीटी करनाल रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रक के परखच्चे उड़ गए। मीडिया की माने तो इस दर्दनाक हादसे में एक ट्रक में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। मीडिया में आई खबर के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए पास के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में लगभग 23 लोग सवार थे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, बुधवार देर रात दिल्ली के सिरसपुर जीटी करनाल रोड पर भीषण सड़क हादसे में 4 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार एक ट्रक नांगलोई के पास से कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था तभी दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने डिवाइडर को पार कर जीटी करनाल रोड पर विपरीत दिशा में आ रहे कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अलीपुर पुलिस थाना में देर रात करीब पौने एक बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि सिरसपुर जीटी रोड पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Accident #TruckCollision #Delhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें