दिल्ली: पहाड़गंज में रंगदारी को लेकर हुए झगड़े में चाकूबाजी, 2 की मौत की खबर

0
10
दिल्ली: पहाड़गंज में रंगदारी को लेकर हुए झगड़े में चाकूबाजी, 2 की मौत की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पहाड़गंज स्थित चिनोट बस्ती में शनिवार दोपहर रंगदार वसूलने को लेकर हुए झगड़े में दो लोगों ने एक दूसरे को चाकू मार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दाेनाें को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों की पहचान मुल्तानी डांडा के अंकित और सिद्धार्थ बस्ती के राहुल के रूप में हुई है। राहुल इलाके का घोषित अपराधी था। राहुल अपने दोस्त पुनीत के साथ अंकित के पास रंगदारी मांगने आया था। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े में पहले राहुल ने अंकित के गले पर चाकू से वार कर दिया। उसके बाद अंकित ने राहुल से चाकू छीनकर उसकी भी छाती पर वार कर दिया। घटना के बाद से पुनीत फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि इस माले पुलिस का दावा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी मसले को लेकर आपसी रंजिश थी। जिससे यह घटना घटी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीसीपी मध्य जिला एम हर्षवर्धन ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे चिनोट बस्ती से एक घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दो युवकों पर चाकू से वार किया गया है। उनकी पहचान अंकित और राहुल (नबी करीम थाने का घोषित अपराधी) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसके कारण यह घटना घटी। जानकारी के मुताबिक अंकित अपने परिवार के साथ मुल्तानी ढांडा इलाके में रहते थे। परिवार में उनकी मां, पत्नी बड़ा भाई अभिषेक, एक चार साल का बेटा और दो साल की बेटी है। राहुल, सिद्धार्थ बस्ती का रहने वाला था। वह इलाके में रंगदरी वसूलने का काम करता था। उस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं बताया जा रहा है कि राहुल ने अंकित से रंगदारी के पैसे मांगे थे लेकिन अंकित ने पैसे देने से मना कर दिया था। इसी को लेकर शनिवार दोपहर करीब दो बजे राहुल अपने साथी पुनीत के साथ उसके पास आया और अंकित के साथ दोनों झगड़ा करने लगे। इस दौरान राहुल ने अंकित के गले पर चाकू से हमला कर दिया। अंकित ने वही चाकू छीनकर राहुल के सीने पर वार कर दिया। राहुल ने भागने की कोशिश की लेकिन गली नंबर तीन चिनोट बस्ती के पास वह गिर गया। तभी पुनीत मौके से फरार हो गया। अंकित की पहाड़गंज के अमरपुरी इलाके में फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री थी। छह वर्ष पूर्व पिताजी के निधन के बाद वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। अंकित की मौत की खबर जैसे ही परिवार को मिली तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया। उसकी मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here