मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर भी दिखाई देने लगा है और दिन के समय भी ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक गिर सकता है। 20 से 24 नवंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
आप को बता दे, मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम रहा। शहर में अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत तक पहुंच गई जबकि न्यूनतम 48 प्रतिशत रही। आया नगर दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा, सुबह हल्का कोहरा छा सकता है और हवाएं उत्तर/उत्तर-पूर्व दिशा से 5-10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी। 23 और 24 नवंबर को हवा की दिशा बदलकर उत्तर-पश्चिमी हो सकती है लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने की संभावना है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



