दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के साथ बैठक की थी। इसी बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड का एडवाइजरी बोर्ड गठित करने के लिए अन्य प्रतिष्ठित शख्सियतों को नामित किया।
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केटी थॉमस और पूर्व उप-लोकसभापति करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में बयान जारी कर फैसले की पुष्टि की है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुई थीं। विदित हो कि दोनों ही पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी हैं। इसी बैठक में रतन टाटा, केटी थॉमस और करिया मुंडा को फंड के नए ट्रस्टी के तौर पर शामिल किया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड का एडवाइजरी बोर्ड गठित करने के लिए अन्य प्रतिष्ठित शख्सियतों को नामित किया। इन लोगों में भारत के पूर्व कैग राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरमैन सुधा मूर्ति और इंडिया कॉर्प्स व पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल रहे।