राजस्थान भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने कोटा के एक व्यक्ति से 20,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस की एक सहायक उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेखा सिंह ने एक व्यक्ति से उसकी पत्नी से संपत्ति की अवैध मांग से जुड़े एक मामले में उसके परिवार के सदस्यों के नाम हटाने के एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। अधिकारी ने बताया कि रिश्वतखोरी मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने कहा था कि उसे रेखा सिंह ने जब पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया था, उसने 14,000 रुपए उसी समय दे दिए थे। मीडिया की माने तो, ब्यूरो के दल ने रेखा सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से धन बरामद किया। स्वर्णकार ने बताया कि वे गुडला रेलवे स्टेशन पर उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान से पहले शिकायत की जांच की गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें