दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने आईपीएस सतीश गोलचा

0
34
दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बने आईपीएस सतीश गोलचा
Image Source : ANI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर आईपीएस सतीश गोलचा को बनाया गया है। वह अप्रैल 2027 तक इस पद पर रहेंगे। सतीश गोलचा वर्तमान में दिल्ली में जेल निदेशक के पद पर तैनात हैं। इससे पहले डीजी होमगार्ड्स एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। एसबीके सिंह 31 जुलाई को ही संजय अरोड़ा की जगह ली थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के अगले ही दिन गृह मंत्रालय ने पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे 1988 बैच के आईपीएस एसबीके सिंह से चार्ज वापस ले लिया। 31 जुलाई को संसद सत्र के दौरान गृह मंत्रालय ने एलजी की संस्तुति पर यूटी कैडर के टॉप सीनियर आईपीएस रहे एसबीके सिंह को तत्काल पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया था। वे करीब 20 दिन आयुक्त पद पर रहे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1992 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा ने दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त इंटेलीजेंस के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गोलचा दिल्ली पुलिस में जिले में डीसीपी, रेंज में संयुक्त आयुक्त और विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था भी रह चुके हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। दिल्ली दंगे के दौरान 2020 के वह स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर थे। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भी पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया है। इससे पहले 2021 में 1988 बैच के ही बालाजी श्रीवास्तव को पुलिस आयुक्त का लुक आफ्टर चार्ज दिया गया था। बाद में उन्हें भी 27 दिन बाद हटा दिया गया था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here