नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स ने फेज-1 कोतवाली पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी खोलकर बैंक से लोन लेकर न चुकाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 8 आरोपितों को जेवर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल कई आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है। फर्जी कंपनियां बनाकर बैंकों से करीब 23 करोड़ रुपये से अधिक का लोन लेकर गबन करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है। नोएडा एसटीएफ और नोएडा पुलिस की टीम ने सरगना समेत 8 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जालसाज 13 अलग-अलग फर्जी कंपनी बनाकर इनमें फर्जी कर्मचारी के नाम पर वेतन डालते थे और सिबिल स्कोर अच्छा कर बैंक से लोन ले लेते थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खाते में करीब 80 लाख रुपये फ्रीज कराए हैं और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, शिकायत पर IPC की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), 467 (फर्जी दस्तावेज बनवाना), 468 (फर्जी दस्तावेजों को छल करने), 471 (फर्जी दस्तावेज), 120बी (अगर दो या दो से अधिक लोगों के बीच अपराध करने का समझौता) की धाराओं में केस दर्ज किया गया था। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ की तलाश जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें