AIIMS में फर्जी महिला डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये इलाज के बहाने लोगों से मोटी रकम ऐंठ रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है। वह अपने आपको जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर बताकर लोगों से धोखाधड़ी कर रही थी। महिला ने एक शख्स से बेटी के इलाज के बदले करीब 96 हजार रुपये लिए थे, उसके बाद वह गायब हो गई थी। इसकी शिकायत उसने पुलिस में की थी। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से फर्जी महिला डॉक्टर के फोटो निकलवाकर गार्ड्स और बाकी लोगों को दिखाए। बाद में आरोपी को AIIMS OPD के पास से दबोचा गया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आरोपी महिला डॉक्टरों का कोट पहनकर OPD के आसपास घूमती थी। पुलिस के अनुसार पूछताछ से पता चला कि आरोपी युवती बरेली की एक यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएट कर चुकी थी। खुद माइक्रोबायोलॉजी से BSC और फॉरेंसिक साइंस से MSC किए हुए है। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें