मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान गुरुवार को 8 घंटे लेट हो गई। इस दौरान विमान में बैठे यात्री बेहोश होने लग गए। विमान गुरुवार को दोपहर 3:20 बजे दिल्ली से उड़ान भरने वाला थी, लेकिन 8 घंटे देर हो गई। इस दौरान यात्रियों को बिना AC के विमान में बैठा दिया गया। जब गर्मी से यात्री परेशान होने लगे तब उनको विमान से उतारा गया। उड़ान की देरी का कारण नहीं बताया गया है।
मीडिया की माने तो, एक महिला पत्रकार ने एयर इंडिया की अव्यवस्था को तस्वीर के साथ एक्स पर साझा किया, जिसमें यात्री फर्श पर बैठे दिख रहे हैं। पत्रकार ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर लिखा, ‘उड़ान संख्या AI183 आठ घंटे लेट थी और लोगों को विमान में बिना AC के बैठाए रखा गया। हालांकि, कुछ लोगों के बेहोश हो जाने के बाद यात्रियों को उतारा गया।
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट कैंसल्ड, कल 30 मई को 3:40 पर दिल्ली से भरनी थी उड़ान , यात्री प्लेन में बैठ चुके थे उसके बाद यात्रियों को डिबोर्ड किया गया , यात्री तस्वीरों में दिख रहे है ,यात्री परेशान रहें फिर जाकर रात की तकरीबन 2:00 बजे उन्हें अकोमोडेशन… pic.twitter.com/a4en1lL4Yw
— Priyanka kandpal/प्रियंका काण्डपाल (@pri_kandpal) May 31, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें