मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उमस भरी गर्मी के बीच सोमवार को भी दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास ही रहने का अनुमान है। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं, वायु गुणवत्ता फिलहाल नियंत्रण में ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार सुबह 9 दिल्ली का एक्यूआई 114 दर्ज किया गया। इसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने की संभावना भी नहीं लग रही। उधर, रेवाड़ी में करीब 15 दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद राहत की बूंदाबांदी हो रही है। रविवार शाम से मौसम में बदलाव आया हुआ है। देर शाम बूंदाबांदी शुरू हुई थी। सोमवार को भी सुबह से हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे अभी मौसम सुहावना बना हुआ है। आमजन के साथ किसानों के लिए मौसम राहत भरा बना हुआ है। जिन किसानों ने पहले बाजरा की बिजाई की उनके लिए भी राहत की स्थिति है। गर्मी से बीज पनप नहीं पा रहे थे। अब बाकी किसान भी बाजरा बिजाई आरंभ कर सकेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें