मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ज्यों ज्यों दीवाली का त्योहार समीप आ रहा है, प्रदूषण से राहत मिलने के आसार भी कम होते जा रहे हैं। दिल्ली में सोमवार लगातार दूसरे दिन एक्यूआई 300 के पार रिकॉर्ड किया गया यानी वायु गुणवत्ता ”बहुत खराब” श्रेणी में रही। हालांकि, रविवार की तुलना में इसमें कुछ सुधार जरूर दिख रहा है। लेकिन विशेषज्ञों ने दीवाली के दौरान दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की आशंका ही जताई है। दरअसल, दिल्ली में हवा का रुख और रफ्तार बदल गई है। हवा की रफ्तार दस किमी प्रति घंटे से भी कम हो गई है। ऐसे में वायुमंडल में प्रदूषक कणों का बिखराव नहीं हो पा रहा है। यही नहीं, वायुमंडल में हल्की धुंध भी देखने को मिल रही है। हाल फिलहाल में भी हवा की रफ्तार में वृद्धि होने के आसार भी नहीं बन रहे हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 304 रहा। एक दिन पहले रविवार को यह 356 था। यानी चौबीस घंटों में 52 अंकों का सुधार हुआ है। हालांकि यह सुधार ज्यादा टिकने वाला नहीं है और अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता के और खराब होने का अंदाजा है। स्थिति यह है कि दिल्ली की हवा में मानकों से लगभग ढाई गुना ज्यादा प्रदूषण अभी मौजूद है। हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। लेकिन, दिल्ली और एनसीआर की हवा में सोमवार की शाम को चार बजे पीएम 10 का औसत स्तर 240 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 122 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। आईआईटीएम पुणे के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार, सोमवार को भी दिल्ली के वायु प्रदूषण में सबसे अधिक करीब 14 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाहनों के धुएं की ही रही। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन अर्ली वार्निंग सिस्टम का पूर्वानुमान है कि मंगलवार एवं बुधवार को भी वायु गुणवत्ता ”बहुत खराब” श्रेणी में ही रहेगा। बृहस्पतिवार को इसके ”गंभीर” श्रेणी में चले जाने का अनुमान है। कहने का मतलब यह कि दीवाली पर पटाखे जलने पर एक्यूआई 400 पार हो सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें