दिल्ली में पिछले चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना संक्रमण के 61 नए मरीजों का पता चला है, इन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख 63 हज़ार 694 हो गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक 18 लाख 37 हज़ार 66 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 180 रोगी स्वस्थ हुए, जबकि कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। फिलहाल राजधानी में 482 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हैं।
दिल्ली में अब तक तीन करोड़ 18 लाख 69 हजार से अधिक पात्र लोगों को कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं।