दिल्ली में तापमान में गिरावट जारी है और इससे राजधानी में ठंड बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में अभी तापमान में गिरावट ही देखने को मिलेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दीली हवाएं बह रही हैं, जिसके चलते 15 नवंबर के बाद से तापमान में बड़ी तेजी के साथ गिरावट दर्ज की गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में बीते रविवार का दिन पांच सालों में सबसे सर्दीला रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो सेल्सियस लुढ़ककर 7.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मीडिया की माने तो, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब उत्तर भारत में भी दिखने लगा है, Delhi-NCR समेत इसके आस-पास के राज्यों में न्यूनतम तापमान में कमी आई है। मौसम विभाग की माने तो, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, तो वहीं ठंड के साथ राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में भी इजाफा होगा। मीडिया की माने तो, पिछले 24 घंटे में Delhi-NCR में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई, तो वहीं आने वाले दिनों में हवा और खराब हो सकती है। साथ ही अगले कुछ दिनों में धुंध भी बढ़ सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 317 के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें