दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सामान्य से ज्यादा रहा तापमान, बारिश के भी बन रहे हैं आसार

0
11
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सामान्य से ज्यादा रहा तापमान, बारिश के भी बन रहे हैं आसार

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दूसरे दिन भी दिल्ली के मौसम में गर्माहट का एहसास बना रहा। चटक धूप के बीच अधिकतम तापमान लगभग पांच डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। इससे लोगों को गर्माहट का एहसास हुआ तथा गर्म कपड़े भी नहीं सुहाए। मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। फिर बुधवार व बृहस्पतिवार को हल्की वर्षा होने का अनुमान है। इसके असर से तापमान में भी वापस गिरावट आएगी। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री अधिक 11.4 डिग्री दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 98 से 47 रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री लोधी रोड पर जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री पीतमपुरा में रिकॉर्ड किया गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौसम विज्ञानी सर्दी में गर्मी के इस एहसास की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा की दिशा बदलना ही बता रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। सुबह के समय ज्यादातर जगह स्मॉग एवं मध्यम श्रेणी का कोहरा रहने के आसार हैं। कहीं कहीं घना कोहरा भी हो सकता है। दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 11 डिग्री रह सकता है। इसके बाद बुधवार और बृहस्पतिवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की वर्षा हो सकती है। तब तापमान में फिर से गिरावट आने लगेगी। ठिठुरन भरी ठंड भी महसूस होगी। सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रिकार्ड की गई। सीपीसीबी के मुताबिक राजधानी का एक्यूआइ 314 दर्ज हुआ। एक दिन पूर्व सोमवार को यह 368 रहा था। यानी 24 घंटे के दौरान इसमें 54 अंकों की गिरावट आई है। एनसीआर के शहरों में भी कहीं खराब और कहीं बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआइ दर्ज किया गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here