मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के केशवपुरम इलाके में लॉरेंस रोड पर बनी फैक्ट्री में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वह एचडीएफसी बैंक के पास है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। मगर आग एक फैक्ट्री से आस पास की दो और फैक्ट्री में फैली है। अब तक इस घटना में किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है। सुबह का समय था और फैक्ट्री बंद थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना सुबह 7 बजे के करीब हुई। दमकल की टीम को 7.20 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। जिस फैक्ट्री में आग लगी है। वह सी- 6/12 बिल्डिंग पर बनी हुई है। अब तक आग लगने के कारणों का भी पता नहीं लगाया जा सका है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इमारत से धुएं का गुबार उठता देखा जा सकता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें